BigBoss

टॉर्चर टास्क में सुंबुल तौकीर खान की एक गलती पड़ी मंडली को भारी, प्रियंका-अर्चना की ऐसी की मदद

बिग बॉस 16 को जल्द ही अपना विनर मिलने वाला है। इस शो को जीतने के लिए हर सदस्य अपनी पूरी मेहनत कर रहा है। हाल ही में इस शो में नॉमिनेशन को लेकर एक टास्क हुआ था, जिसमें मंडली के सभी सदस्य नॉमिनेट हो गए। हालांकि निमृत कौर को बिग बॉस ने इस टास्क में पहले से ही सेफ कर दिया था। वहीं बीते एपिसोड में बिग बॉस ने प्राइज मनी को 50 लाख रुपये करने के लिए एक टास्क दिया। इस टास्क में बीते दिन अर्चना गौतमप्रियंका चाहर चौधरी और शालीन भनोट टॉर्चर हुए थे और अब बारी मंडली की है। इस बीच सुंबुल तौकीर खान ने इस टास्क में प्रियंका और अर्चना की बड़ी मदद कर दी है।

प्रियंका चाहर और अर्चना गौतम के जाल में फंसी सुंबुल तौकीर

दरअसल, अर्चना गौतम और प्रियंका चाहर चौधरी आपस में बात कर रहे थे। इस बीच सुंबुल वहां आती है इसके बाद अर्चना उनको बोलती हैं कि अगर वो ये टास्क में होती तो हमें और भी परेशानियां झेलनी पड़ती। इसपर सुंबुल कहती हैं कि ‘हां आपलोगों ने अच्छा किया लेकिन मैं अगर रहती तो एक झटके में दोनों बाहर हो जाते हैं।’ इसके आगे सुंबुल ने कहा कि अगर वो लोग बैक टू बैक बाल्टी से पानी मारते तो आप सभी बाहर हो जाते है। उस समय मैं ये बात उनको नहीं बोल पाई।’ सुंबुल ने गलती से प्रियंका और अर्चना को ये आइडिया दे दिया है कि वे कैसे इस टास्क में मंडली की वाट लगा सकते हैं।

शालीन ने तोड़ा एमसी स्टेन का दिल

कुछ देर पहले ही बिग बॉस 16 का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें गार्डन एरिया में शालीन भनोट,एमसी स्टेन और शिव ठाकरे बैठे हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान शालीन अचानक ही बोल पड़ते हैं कि उन्हें शो का विनर स्टेन से ज्यादा शिव डिसर्विंग लगता है। शालीन भनोट की यही बात रैपर को काफी ज्यादा बुरी लग गई और वह भड़क गए। बाद में फिर एमसी स्टेन शिव ठाकरे के सामने भावुक हो गए और फूट-फूटकर रोने लगे। वहीं कई लोगों का ये मानना है कि इस हफ्ते सुंबुल तौकीर घर से बेघर होने वाली हैं। हालांकि ये तो वीकेंड के वार पर ही साफ होगा कि इस हफ्ते कौन शो से आउट होता है।