Entertainment

दीपिका पादुकोण के सपोर्ट में उतरीं पायल रोहतगी, मध्य प्रदेश के गृह मंत्री पर साधा निशाना

सुपरस्टार शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान इन दिनों चर्चा का विषय बन गई है। हाल ही में इस फिल्म का गाना ‘बेशर्म रंग’ सामने आया था, जो कि इंटरनेट वर्ल्ड में जमकर वायरल हो हुआ था। इस गाने में दीपिका बिकिनी में किलर पोज देती नजर आ रही हैं। लेकिन अब इस गाने पर विवाद छिड़ गया है। लोगों को दीपिका का ये अंदाज बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है। वो दीपिका समेत पठान के मेकर्स को इसके लिए जमकर ट्रोल कर रहे है। रिलीज से पहले ही शाहरुख खान की फिल्म विवादों में फंस गई है। सोशल मीडिया पर इस फिल्म को बायकॉट करने की मांग तेज हो गई है। वहीं कुछ लोग दीपिका के बिकिनी के कलर को लेकर भी सवाल उठा रहे है। ट्रोल्स का ये मानना है कि एक्ट्रेस की बिकिनी का कलर भगवा है। इस बीच अब एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने इस विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

पायल रोहतगी ने दीपिका पादुकोण का किया सर्मथन

पायल रोहतगी ने इस मुद्दे पर दीपिका पादुकोण को सपोर्ट किया है। उन्होंने कहां, ‘मुझे लगता है कि जिस तरह के सवाल खड़े किए जा रहे है वो गलत है इसका कोई मतलब नहीं बनता है। कलर को टार्गेट करना सही नहीं है। ऐसा तो नहीं है कि दीपिका ने बिकनी में सनातन धर्म से जुड़े हमारे भगवानों की तस्वीर रखी है। आप बस रंग की वजह से किसी पर सवाल नहीं उठा सकते हैं।’ इसके आगे पायल ने कहा, मैं जब रियलिटी शो लॉकअप में थी तो उसका भी यूनिफॉर्म उसी कलर का था। हम पैर से लात मारते थे, फाड़ते थे. तो हम भी गलत हो गए। इस तरह का विवाद करना बिल्कुल गलत है।

पायल ने नरोत्तम मिश्रा पर साधा निशाना

पायल रोहतगी ने मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा पर निशाना साधा है। दरअसल नरोत्तम मिश्रा ने दीपिका के बिकिनी के कलर पर सवाल उठाया था। अब पायल ने इसका जवाब दिया है। एक्ट्रेस ने कहा, ‘जिस मिनिस्टर ने इसपर विवाद किया है मुझे उनका बयान गलत लगा है। ह डेमोक्रेटिक देश है और आर्टिस्ट्स को पूरी आजादी है। ऐसी बहुत सी चीजें है जिसपर इन लोगों को फोकस करना चाहिए। मध्यप्रदेश में बढ़ते अपराध को इनको कंट्रोल करना चाहिए।