बिग बॉस के घर में इन तीन दोस्तों को ले जाना चाहते हैं सलमान खान, तीसरे नाम पर सिमी ग्रेवाल ने दिया ये रिएक्शन
शो में बीते हप्ते घर के सदस्यों को उनके परिवार के लोगों से मुलाकात करवाई गई और इस दौरान घरवाले काफी ज्यादा इमोशनल हो गए थे। बिग बॉस के कंटेस्टेंट ने अपने परिवार के सदस्य के साथ काफी बातें साझा की और इस दौरान जहां इमोशनल होने का दौर चला तो खूब मस्ती भी हुई। अब शो से जुड़ा एक प्रोमो वीडियो सामने आया है जिसमें टीवी की मशहूर होस्ट सिमी ग्रेवाल (Simi Garewal) नजर आ रही हैं और सलमान खान से कुछ सवाल पूछती हैं। इस इंटरव्यू के दौरान सलमान खान काफी कुछ खुलासे करते हैं।
सलमान खान ने सिमी ग्रेवाल को दिया इंटरव्यू
कलर्स टीवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इसमें सिमी ग्रेवाल और सलमान खान नजर आ रहे हैं। सलमान खान कहते हैं, ‘बिग बॉस को 16 साल हो गए हैं और मुझे होस्ट करते हुए 13 साल हो गए हैं। मैं हमेशा सवाल करता हूं लेकिन अब पहली बार मुझसे सवाल करेगा।’ इसके बाद सिमी ग्रेवाल कहती हैं, ‘आप मेरे लिए दुनिया के सबसे बेहतरीन टीवी होस्ट हैं। मैंने दुनिया के टीवी शोज को देखा है और इसके बाद ही मैं ये बात आपसे कह रही हूं।’
सलमान खान ने बिग बॉस से सीखी ये बात
सिमी ग्रेवाल पूछती हैं, ‘आपके शो से लोगों को बहुत कुछ सीखने को मिलता है। आपने इस शो से क्या सीखा है।’ इस पर सलमान खान कहते हैं, ‘मैंने धैर्य रखने की सीख ली है।’ सिमी ग्रेवाल आगे पूछती हैं, ‘शालीन भनोट और टीना दत्ता की तरह क्या आप भी कभी किसी चीज को लेकर अपनी जिंदगी में कन्फ्यूज हुए हैं।’ सलमान खान कहते हैं, ‘ये तो इस हालात में कन्फ्यूज हैं। मैं तो अपनी जिंदगी में हमेशा ही कन्फ्यूज रहता हूं।’ सिमी ग्रेवाल ने सवाल किया, ‘अगर आपको कभी बिग बॉस के घर में जाने का मौका मिले तो अपने किन तीन दोस्तों को साथ लेकर जाना चाहेंगे।’ सलमान खान ने कहा, ‘मैं सजंय दत्त, शाहरुख खान और कटरीना कैफ को लेकर घर में जाना चाहूंगा।’ इस पर सिमी ग्रेवाल कहती हैं, ‘मैं इंतजार कर रही थी कि आप कब कटरीना कैफ का नाम लेंगे।’