Bollywood

शाहरुख़ खान को बगल में बैठा देख खुला रह गया हॉलीवुड एक्ट्रेस का मुंह

किंग ऑफ़ रोमांस के नाम से मशहूर शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं, जिनमें हॉलीवुड एक्ट्रेस शैरोन स्टोन (Sharon Stone) उन्हें अपने बगल में बैठा देखकर चौंकती नजर आ रही हैं। ये वीडियो सऊदी अरब में शुरू हुए रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (Red Sea International Film Festival ) की ओपनिंग सेरेमनी के हैं, जहां शाहरुख़ खान गेस्ट के तौर पर मौजूद थे। 

खुला रह गया शेरोन स्टोन का मुंह

फेस्टिवल की होस्ट ने जब ऑडियंस से शाहरुख़ खान का इंट्रोडक्शन कराया तो शैरोन स्टोन की नजर उन पर पड़ी। शाहरुख़ उनके बगल में ही बैठे हुए थे। लेकिन जैसे ही होस्ट ने उनका नाम पुकारा शैरोन जोर से चिल्लाई OMG! इस दौरान उन्होंने अपने हाथ सीने में रखे और काफी देर तक उनका मुंह खुला का खुला रह गया। शाहरुख़ खान ने जब शैरोन का रिएक्शन देखा तो उन्होंने हाथ जोड़कर उनका अभिवादन किया।

‘दिलवाले दुल्हनिया…’ का हुआ प्रीमियर

रेड सी फिल्म फेस्टिवल में शाहरुख़ खान क साथ काजोल (Kajol) भी मौजूद थीं। इस दौरान उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे'(Dilwale Dulhaniya Le Jayenge) का प्रीमियर रखा गया था। एक वायरल वीडियो में शाहरुख़ खान को अपनी फिल्म का गाना ‘तुझे देखा तो ये जाना सनम’ गुनगुनाते भी देखा गया। सेरेमनी के दौरान फेस्टिवल के ऑर्गेनाइजर्स की ओर से शाहरुख़ खान का सम्मान किया।

शाहरुख़ खान ने खुद खुशकिस्मत बताया 

पुरस्कार की घोषणा के बाद शाहरुख़ खान ने खुद को खुशकिस्मत बताया था। उन्होंने अपने बयान में कहा, “रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अपने लिए इस अवॉर्ड के अनाउंसमेंट से मैं खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। सऊदी अरब और वहां के क्षेत्र में अपने फैन्स के बीच मौजूद होना बेहद अद्भुत है। ये फैन्स हमेशा मेरी फिल्मों के बड़े समर्थक रहे हैं। मैं इस क्षेत्र के टैलेंट को सेलिब्रेट करने और इस कम्युनिटी का हिस्सा बनने के लिए एक्साइटेड हूं। फ़िल्में सभी संस्कृतियों में मानवीय अनुभवों का प्रसार करती हैं। आप फिल्म पसंद करते हैं, क्योंकि यह आपकी भावनाओं को प्रभावित करती है। फिर चाहे वह किसी भी भाषा या संस्कृति की हो।”