Bollywood

‘सेल्फी’ का गाना ‘कुड़िए नी तेरी’ रिलीज, अक्षय कुमार-मृणाल ठाकुर की सिजलिंग केमिस्ट्री पर फिदा फैंस

‘सेल्फी’ (Selfiee) 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का दूसरा गाना ‘कुड़िए नी तेरी’ (Kudiye Ni Teri) 9 फरवरी यानी गुरुवार को रिलीज कर दिया गया है। फिल्म ‘सेल्फी’ के दूसरे गाने ‘कुड़िए नी तेरी’ में अक्षय कुमार और मृणाल ठाकुर नजर आ रही हैं। गाने में दोनों स्टार्स की सिजलिंग केमिस्ट्री फैंस का ध्यान खींच रही है। बताते चलें कि जब इस गाने का टीजर रिलीज हुआ था तभी से फैंस गाने के रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे। 

गाने ‘कुड़िए नी तेरी’ को पसंद कर रहे फैंस

फिल्म ‘सेल्फी’ के गाने ‘कुड़िए नी तेरी’ में जहां अक्षय कुमार अपने एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं, वहीं मृणाल ठाकुर अपने बोल्ड अंदाज को दिखा रही हैं। इसके साथ ही अक्षय कुमार और मृणाल ठाकुर की सिजलिंग केमिस्ट्री पर लोगों की निगाहें टिक रही हैं। फिल्म के दूसरे गाने को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। 

फिल्म ‘सेल्फी’ में मृणाल ठाकुर का कैमियो

फिल्म ‘सेल्फी’ में मृणाल ठाकुर का कैमियो है। मृणाल ठाकुर ने फिल्म में अपने रोल के बारे में कहा, ‘मुझे गाने की शूटिंग में बहुत मजा आया। मैंने पहले ऐसा कुछ नहीं किया है और सेट पर माहौल बेहद मजेदार और जोशीला था, बिल्कुल गाने की तरह। गाने के लिए कुछ दिनों तक शूटिंग की और यह एक खास अनुभव था। मैं गाने के लिए दर्शकों की प्रतिक्रिया देखने के लिए एक्साइडेट हूं।’ 

फिल्म ‘सेल्फी’ की स्टारकास्ट

बताते चलें कि फिल्म ‘सेल्फी’ के पहले गाने ‘मैं खिलाड़ी’ में अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की जोड़ी ने धमाल मचा दिया। राज महेता के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म ‘सेल्फी’ में अक्षय कुमार के साथ इमरान हाशमी, नुसरत भरूचा और डायना पेंटी भी नजर आने वाली हैं। फिल्म ‘सेल्फी’ साल 2019 में रिलीज हुई मलयालम फिल्म ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ का हिंदी रीमेक है।