Bollywood

‘सेल्फी’ का नया गाना ‘कुड़ी चमकीली’ रिलीज, हनी सिंह की आवाज पर थिरके अक्षय कुमार और डायना पेंटी

‘सेल्फी’ (Selfiee) 24 फरवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के दो ट्रेलर रिलीज हो चुके हैं और फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं, फिल्म ‘सेल्फी’ के कुछ गाने भी रिलीज हो चुके हैं और अब एक और नया गाना रिलीज हुआ है। फिल्म के नए गाने ‘कुड़ी चमकीली’ (Kudi Chamkeeli) में अक्षय कुमार और डायना पेंटी नजर आ रहे हैं। वहीं गाने के सिंगर हनी सिंह भी दिखाई दे रहे हैं। फिल्म के इस गाने को खूब पसंद किया जा रहा है। 

‘सेल्फी’ के गाने ‘कुड़ी चमकीली’ में हनी सिंह

फिल्म ‘सेल्फी’ के गाने ‘कुड़ी चमकीली’ में अक्षय कुमार और डायना पेंटी थिरकते नजर आ रहे हैं। इस गाने को हनी सिंह ने गाया है और इसके साथ ही उन्होंने लिरिक्स लिखे हैं। गाने ‘कुड़ी चमकीली’ में अक्षय कुमार और डायना पेंटी के साथ हनी सिंह भी नजर आ रहे हैं। बताते चलें कि फिल्म ‘सेल्फी’ के दो गाने ‘मैं खिलाड़ी’ और ‘कुड़िए नी तेरी’ रिलीज हो चुके हैं। अब फिल्म का तीसरा गाना रिलीज कर दिया गया है। इस गाने पर फैंस के जमकर रिएक्शन दिए जा रहे हैं।

सेल्फी’ मलयालम फिल्म ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ का हिंदी रीमेक

राज महेता के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म ‘सेल्फी’ में अक्षय कुमार के साथ इमरान हाशमी, नुसरत भरूचा और डायना पेंटी भी नजर आने वाली हैं। फिल्म ‘सेल्फी’ साल 2019 में रिलीज हुई मलयालम फिल्म ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ का हिंदी रीमेक है। बताते चलें कि ‘सेल्फी’ अक्षय कुमार की साल 2023 की पहली फिल्म है। बीते साल 2022 में अक्षय कुमार की 5 फिल्में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर सभी फ्लॉप साबित हुई हैं। अक्षय कुमार वर्क फ्रंट की बात करें तो वह इस फिल्म ‘सेल्फी’ के अलावा ‘बड़े मिया छोटे मियां’, ‘कैप्सूल गिल’, ‘गोरखा’, ‘ओएमजी 2’ सहित तमाम फिल्मों में नजर आने वाले हैं।