Entertainment

Bigg Boss 16 से बाहर आकर सुंबुल तौकीर खान पर प्यार लुटाती नजर आईं अर्चना गौतम, गाल पर किया Kiss

बिग बॉस 16 को खत्म हुए काफी समय बीत गया है और अब इस शो में नजर आए तमाम सेलेब्स भी अपनी नॉर्मल लाइफ में लौट गए हैं। जहां शो में सभी कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे से लड़ते झगड़ते नजर आते हैं तो वहीं, बाहर आकर सबके बीच शानदार दोस्ती देखने को मिल रही है। बिग बॉस के घर में अर्चना गौतम और सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) की भी कभी नहीं बनी। दोनों खूब लड़ी हैं। लेकिन अब अर्चना ने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसे देख फैंस तक हैरान रह गए हैं। इस वीडियो में अर्चना और सुंबुल एक दूसरे पर ढेर सारा प्यार लूटा रही हैं।

अर्चना ने शेयर किया वीडियो

दरअसल, हाल ही में सुंबुल तौकीर खान और अर्चना गौतम (Archana Gautam) एक अवॉर्ड शो में शामिल हुए, जिसमें सुंबुल और अर्चना दोनों को एक-एक अवॉर्ड मिला है। इस अवॉर्ड नाइट में दोनों एक साथ ही बैठी हुई नजर आईं। इस मौके का एक वीडियो अर्चना गौतम ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में दोनों एक-दूसरे के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं, वीडियो में पहले सुंबुल अर्चना को किस करती हैं और फिर अर्चना भी करती हैं। 

सुंबुल ने शुरू किया काम

बता दें कि सुंबुल तौकीर खान को इमली से लोकप्रियता मिली थी लेकिन जब वह बिग बॉस में नजर आईं, तो छा गईं। अब सुंबुल ने ओटीटी की दुनिया में भी कदम रख दिया है। इन दिनों वह वेब शो डियर इश्क में नजर आ रही हैं। इस शो में सुंबुल एक इंफ्लूएंसर की भूमिका निभा रही हैं। वहीं, अर्चना गौतम भी जल्द ही किसी प्रोजेक्ट का ऐलान करती नजर आ सकती हैं। दावा है कि वह रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी में नजर आ सकती हैं।