National

अंकिता हत्याकांड: दुखी माता-पिता अब जायेंगे हाईकोर्ट

उत्तराखंड । अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में सरकार के रवैये से दुखी होकर अब उनके माता-पिता ने उच्च न्यायालय जाने का मन बनाया है। उन्हें अब इन्साफ के भगवान कहे जाने वाले न्यायालय से ही आस है। उन्होंने अदालत जाकर सीबीआई जांच के आदेश की मांग करने का निर्णय लिया है।

नैनीताल पहुंचे अंकिता की मां सोनू देवी व पिता वीरेन्द्र भंडारी ने हाईकोर्ट के गेट पर फूट फूट कर रट हुवे कहा कि सरकार से उन्हें न्याय की आस नहीं है। सरकार लगातार सुबूत मिटाने का कोशिश कर रही है। पहले सुबूतों को मिटाने के लिये रिसॉर्ट के उस कमरे को तोड़ दिया गया जो अपराध का प्रमुख स्थान था। वहीं अब रिसॉर्ट से सटी फैक्ट्री में भी आग लगा दी गयी है ।