BigBoss

Bigg Boss 16 में अगले हफ्ते होगा डबल एलिमिनेशन ? वीकेंड का वार में पलटेगा गेम

बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) में बीते कुछ दिनों से जमकर धमाल मच रहा है। शो में मौजूद कंटेस्टेंट्स अब अपना असली गेम दिखाते हुए नज़र आ रहे हैं। रही बात अर्चना गौतम की तो घर में दोबारा आने के कुछ दिन के बाद से ही वह फिर से लोगों को भड़काने की कोशिश में लगी रहती हैं। इधर गोल्डन बॉयज की वाइल्ड कार्ड एंट्री के बाद से तो घर के सभी कंटेस्टेंट्स ने अब कमर कस ली है। हफ्ता खत्म होने को है और ऐसे में हर कोई यही सोच रहा है कि आखिर इस बार सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस 16 के घर से कौन बाहर जाएगा ?

घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं ये लोग

इस हफ्ते बिग बॉस 16 के लगभग आधे कंटेस्टेंट्स ही घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए थे। बता दें कि इस हफ्ते टीना दत्ता और सुंबुल तौकीर खान से लेकर प्रियंका चौधरी, साजिद खान, शिव ठाकरे, शालीन भनोट, एमसी स्टेन घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट किए गए थे। ऐसे में बिग बॉस 16 के दर्शक यह जानने के लिए बेताब से हैं कि आखिर इस हफ्ते शो से किसका पत्ता कटेगा। बिग बॉस तक नाम के ट्विटर हैंडल पर यह जानकारी शेयर की गई है कि पिछले हफ्ते की तरह इस बार भी एलिमिनेशन नहीं होने वाला है।

क्या सच में होगा डबल एविक्शन?

अमूनन देखा गया है कि बिग बॉस में जब भी लगातार दो हफ्ते के लिए नॉमिनेशन नहीं होता है तो मेकर्स डबल एविक्शन की प्लानिंग करते हैं। ऐसे में हो सकता है कि अगले हफ्ते बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स को एक साथ दो-दो झटके लगे। ऐसा इसलिए भी मुमकिन है क्योंकि एक के बाद अब घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री होती जाएगी। वहीं हाल फिलहाल में ऐसी भी खबर सामने आ रही थी कि बिग बॉस 16 से सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan Eviction) का पत्ता कट सकता है।