BigBoss

Bigg Boss 16 में री-एंट्री से पहले टीना दत्त्ता ने शेयर की पोस्ट, वीडियो में दिखाई ‘पावर’

बिग बॉस 16 के बीते वीकेंड का वार स्पेशल एपिसोड में इस दफा टीवी सीरियल अभिनेत्री टीना दत्ता को घर से बेघर किया गया था। अदाकारा टीना दत्ता का ये बेहद शॉकिंग इविक्शन रहा। जिसके बाद घर का हर सदस्य हैरान था। टीना दत्ता को शालीन भनोट के एक फैसले ने घर से बाहर का रास्ता दिखवाया था। बिग बॉस के मेकर्स ने शालीन भनोट के सामने एक ऑप्शन रखा था। जिसके तहत वो बर्जर बचाकर टीना दत्ता या फिर सुंबुल तौकिर खान में से किसी एक को बचा सकते हैं। मगर उनके इस फैसले से बिग बॉस 16 के विनर की प्राइज मनी 25 लाख रुपये घट जाएगी। अगर वो बर्जर नहीं बजाते हैं तो दोनों में से किसी एक का इविक्शन कंफर्म था। 

टीना दत्ता ने घर में एंट्री से पहले एक दमदार वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

अब शालीन भनोट ने समझदारी भरा फैसला उठाते हुए बजर नहीं बजाया। जिसका खामियाजा टीना दत्ता को भुगतना पड़ा और वो घर से बेघर हो गईं। मगर यहां बिग बॉस खेल खेल गए। बिग बॉस अब टीना दत्ता के इविक्शन के 24 घंटे के अंदर ही दोबारा उन्हें घर में लाने की कोशिश में हैं। जिसका जरिया भी खुद शालीन भनोट ही बनेंगे। अब टीना दत्ता ने घर में एंट्री से पहले एक दमदार वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। टीना दत्ता की टीम की ओर से उनके इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया गया है। जिसमें अदाकारा दर्द से गुजरकर पावर में होने का इशारा दे रही हैं। जाहिर है कि इस बार टीना दत्ता घर में धमाकेदार एंट्री कर अपना दम हर किसी को दिखाने वाली है।

टीना दत्ता ने आते ही दिया शालीन भनोट को झटका


वहीं, अदाकारा टीना दत्ता घर में एंट्री के बाद शालीन भनोट को आड़े हाथों लेने वाली है। टीना दत्ता की एंट्री से पहले बिग बॉस शालीन भनोट से पूछते हैं कि क्या वो टीना दत्ता को बजर बजाकर घर में वापस बुलाना चाहते हैं। मगर उनके इस फैसले से 25 लाख रुपये की प्राइज मनी कुर्बान हो जाएगी। अब शालीन भनोट सकपका जाते हैं और गुस्से में बजर बजा देते हैं। जिसके बाद टीना दत्ता वापस से बिग बॉस के गेम में लौट आती हैं।