BigBoss

Bigg Boss 16: विकास ने अर्चना गौतम को कहा ‘नीच औरत’ तो मुश्किल में पड़े मेकर्स, मिल गया नोटिस

बिग बॉस (Bigg Boss) का 16वां सीजन किसी न किसी वजह से लगातार चर्चा में है। शो में मौजूद कंटेस्टेंट्स रोज कोई नया ड्रामा दिखा रहे हैं। हर कोई एक दूसरे से लड़ते झगड़ते नजर आ रहे हैं। इस हफ्ते विकास मानकतला की भी घर में खूब लड़ाई हुई। विकास और अर्चना गौतम (Archana Gautam) की लड़ाई ने बिग बॉस के घर का पारा तक बढ़ा दिया है। इस बीच विकास ने अर्चना के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल कर दिया था, जिस वजह से अब शो के मेकर्स परेशानी में पड़ गए हैं। शो के मेकर्स को नेशनल कमीशन फॉर शेड्यूल कास्ट का नोटिस मिला है। 

बिग बॉस मेकर्स को मिला नोटिस

दरअसल, बिग बॉस 16 में विकास मानकतला (Vikkas Manaktala) और अर्चना गौतम के बीच भयंकर लड़ाई हुई। दोनों की तू तू-मैं मैं किचन एरिया में शुरू हुई थी और फिर दोनों ने पूरे घर में बवाल खड़ा कर दिया था। इस दौरान विकास ने अर्चना ने लिए जातिसूचक टिप्पणी करते हुए उन्हें नीच ‘जाति के लोग’ कह डाला था। दूसरी तरफ अर्चना ने भी कहा था कि विकास कभी बाप नहीं बन सकता। हालांकि, अब विकास मानकतला के इस बयान पर नेशनल कमीशन फॉर शेड्यूल कास्ट (NCSC) ने एक्शन लिया है। NCSC ने शो के मेकर्स के एक नोटिस भेजा है और उनसे जवाब मांगा है।

विकास मानकतला होंगे शो से बाहर

बता दें कि इस हफ्ते विकास मानकतला बिग बॉस के घर से इविक्ट हो जाएंगे। दावा किया जा रहा है कि मेकर्स ने उन्हें बाहर निकालने की पूरी प्लानिंग कर ली है और शो के अपकमिंग में एक्टर के इविक्शन का एलान भी हो जाएगा। इसके अलावा, सलमान खान भी इस वीकेंड का वार में यह मुद्दा उठाएंगे। इस दौरान सलमान पहले तो अर्चना गौतम को फटकार लगाएंगे। साथ ही वह विकास को भी सचेत करेंगे।