Bigg Boss 16 से बाहर आकर शालीन भनोट ने दिखाया टीना-सुंबुल का असली चेहरा, बोले- ‘मैं किसी को कोई टैग नहीं दूंगा’
बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) खत्म हो गया है और इस शो से जुड़े कंटेस्टेंट्स भी अपनी नॉर्मल लाइफ में लौट चुके हैं। शो में हर कंटेस्टेंट खेल के अलावा भी किसी न किसी वजह से चर्चा में रहा। बिग बॉस 16 में शालीन भनोट अपने रिश्ते को लेकर छाए रहे। उनका कनेक्शन टीना दत्ता (Tina Dutta) और सुंबुल तौकीर खान के साथ बना था। लेकिन शो में वह इन दोनों से ही सबसे ज्यादा लड़ते दिखे। वहीं, अब शो से बाहर आने के बाद शालीन भनोट ने टीना दत्ता और सुंबुल तौकीर खान पर खुलकर बात की है। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया है कि जब उन्हें लोग फेक बोलते थे तो कैसा लगता था।
सुंबुल पर मुझे गर्व है- शालीन
टीवी एक्टर शालीन भनोट (Shalin Bhanot) ने ई-टाइम्स को एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उनसे सुंबुल और उनके लव एंगल के बारे में पूछा गया। इस पर एक्टर ने कहा कि मैं शो में फेक लव एंगल बनाने के काम नहीं करता। अगर मैं इस शो को करने के लिए इतना ही बेताब होता तो मैं फिनाले से चंद दिनों पहले यह नहीं बोलता कि मुझे यहां से बाहर जाना है। तमाशा अच्छा बना था लेकिन चीजों को अंदर के लोग खराब रूप दे देते हैं। मेरे पास कभी भी कोई गेम प्लान नहीं था और मैंने कभी भी किसी के बारे में गलत बात नहीं की है।
टीना को बताया अच्छा दोस्त
वहीं, टीना के बारे में जब शालीन भनोट से पूछा गया तो एक्टर ने कहा कि सुंबुल मेरी अच्छी दोस्त है और मुझे उस पर गर्व है। इसी तरह टीना भी मेरी अच्छी दोस्त है। वह मेरा खूब ध्यान रखती थी। यह बात सच है कि हमारे बीच कुछ ऐसी बातें हुईं, जिससे चीजें खराब हुई हैं। लेकिन मैं इन सब बातों को कोई टैग नहीं देता चाहता। मुझे एहसास हुआ है कि घर में मैंने जो भी दोस्ती की है उसका अंत खराब हुआ है। इसी वजह से मैं आखिरी दिनों में बस खुश रहना चाहता था। किसी को दोस्त नहीं बनाना चाहता था। वहीं, आखिर में शालीन फेक टैग मिलने पर बोले कि मैं इसका कुछ नहीं कर सकता। मैं लंबे समय से एक्टिंग कर रहा हूं और मुझे असली पॉपुलैरिटी अब मिली है। वहीं, शालीन ने इस चीज बहुत ही भद्दा बताया।