BigBoss

Bigg Boss 16 में होगी ‘गुम है किसी के प्यार में’ के इस एक्टर की एंट्री, सामने आया एक और नाम

 1 अक्टूबर से अब तक ‘बिग बॉस 16‘ में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं। बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) से अब तक श्रीजिता डे, गौतम विज, गोरी नागोरी और मान्या सिंह की छुट्टी हो चुकी है। वहीं बीते कई दिनों से यह लगातार सुनने को मिल रहा है कि जल्द ही शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री होने वाली है। कुछ दिनों पहले ही तेजस्वी प्रकाश के को-स्टार नमिश तनेजा का नाम सामने आया था कि वह ‘वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट’ बनकर शो में एंट्री करेंगे। वहीं अब दो और सितारों के नाम बिग बॉस 16 से जुड़ रहे हैं जिन्हें लेकर बताया रहा है कि वे शो में वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट्स बनकर एंट्री करेंगे। 

दो लगों की हो सकती entry

‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) में वाइल्ड कार्ड एंट्री के लिए सामने आए नामों में से एक जहां ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein) के एक्टर कुशाग्र दुआ हैं तो वहीं दूसरे एक्टर का नाम रोहन गंडोत्रा हैं। बता दें कि अभी तक कुशाग्र दुआ और रोहन गंडोत्रा की ओर से ‘बिग बॉस 16’ को लेकर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई है और न ही मेकर्स ने मामले पर कुछ कहा है। अगर दोनों बिग बॉस 16 में नजर आते हैं तो यह उनका पहला रिएलिटी शो होगा।

रोहन गंडोत्रा ने ‘बिग बॉस 16’ को लेकर कही ये बात

बता दें कि रोहन गंडोत्रा ने ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) को लेकर ई-टाइम्स को इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें शो के लिए अप्रोच किया गया था। इस बारे में उन्होंने कहा, “मुझे पहले अप्रोच किया गया था शो के लिए, लेकिन मैंने ऑफर ठुकरा दिया। मुझे नहीं लगा था कि मैं इसके लिए बना हूं।” लेकिन एक्टर ने इस बारे में आगे कहा कि मेरी मंगलवार को टीम से मुलाकात होगी दूसरे ऑफऱ के साथ। नए ऑफर के मुताबिक मुझे ‘बिग बॉस 16’ में कम वक्त बिताना पड़ेगा।

‘बिग बॉस 16’ के लिए अब तक सामने आए ये नाम

बता दें कि बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) में वाइल्ड कार्ड एंट्री के कयास काफी दिनों से लग रहे हैं। लेकिन अभी तक कोई शो के लिए कंफर्म नहीं हो पाया है। नमिश तनेजा, कुशाग्र दुआ और रोहन गंडोत्रा से पहले माहिर पंढी, रिद्धिमा पंडित, श्रीजिता डे, गौतम विज और हसबुल्ला का नाम भी बिग बॉस 16 में वाइल्ड कार्ड (Bigg Boss 16 Wild Card Entry) कंटेस्टेंट के लिए सामने आया था।