BigBoss

Bigg Boss 16: Tina Dutta desperate to become captain, Shiv Thackeray changed the game

बिग बॉस 16 को दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। इस शो का अच्छा खासा बज़ बना हुआ है। बिग बॉस के घर में इन दिनों शिव ठाकरे का राज है। उनकी कप्तानी की घरवालों ने तरीफ की है।वहीं अर्चना गौतम को भी शिव की कप्तानी पसंद आई है। लेकिन अब कोई दूसरा सदस्य कैप्टन बनने वाला हैं। इस रेस में सबसे आगे टीना दत्ता और निमृत कौर हैं। लोगों का ये मानना है कि इस बार टीना घर की रानी बनेंगी। टीना भी यही चाहती हैं कि वो एक दफा कैप्टन बने। उन्होंने बिग बॉस से भी कहा है कि वो उन्हें एक बार मौका दें।

शिव ठाकरे ने पलटा गेम

शुरुआत में शिव ठाकरे से लेकर एमसी स्टेन तक, सभी सदस्य ये चाहते थे कि टीना दत्ता इस बार कैप्टन बनें। लेकिन अब कुछ सदस्य उनके खिलाफ हो गए हैं। हालिया एपिसोड में निमृत कौर काफी भावुक हो गईं। इस दौरान उन्होंने कहा कि टीना को सिर्फ कप्तानी चाहिए। वहीं शिव ठाकरे ने भी निमृत का साथ देते हुए कहा कि कप्तानी पर पहला हक उनका है। दरअसल, टीना ने अब्दु से पूछा था कि वो उन्हें कैप्टन बनने में सपोर्ट करेंगे। तो इसपर उन्होंने कहा था कि हां बिल्कुल करेंगे। हालांकि कुछ समय बाद शिव ने अब्दु से कहा कि हमारे लिए निमृत कौर ज्यादा जरूरी है। वहीं टीना दत्ता कैप्टन बनने के लिए काफी बेताब हैं। उन्होंने सभी घरवालों से ये कहा है कि वो उन्हें बर्थडे गिफ्ट में घर की कप्तानी दें। अब अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि घर का न्यू कैप्टन कौन सा सदस्य बनता है।

बिग बॉस ने घरवालों की लगाई क्लास

हालिया एपिसोड में अर्चना गौतम, सौंदर्या शर्मा, अंकित गप्ता, शालीन भनोट और प्रियंका चौहर चौधरी सोते हुए नजर आए थे। इसके बाद बिग बॉस ने उन सभी को सजा देते हुए कहा, ‘अगले आदेश तक बारी-बारी से कोई-न-कोई सदस्य इस कुर्सी पर बैठा रहेगा। बाकी के बचे हुए 4 सदस्य लगातार उनके मुंह पर पानी फेंकते रहेंगे।’ हालांकि अर्चना इस टास्क को करने से मना कर देती हैं। अर्चना बिग बॉस को कहती हैं कि उन्हें पानी से परेशानी है इसलिए वो ये टास्क नहीं करेंगी। अर्चना का ये अंदाज बिग बॉस को बिल्कुल पसंद नहीं आया। उन्हें इसके लिए सभी सदस्यों को सजा देते हुए घर का आधा राशन वापस ले लिया। इसके बाद सभी घरवालों ने अर्चना को खरीखोटी सुनाईं। हालांकि बाद में उन्होंने सभी से माफी मांग ली।