Bollywood

Brahmastra 2 में दीपिका पादुकोण ही बनेंगी रणबीर कपूर की मां, ओटीटी वर्जन में दिखी झलक

बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी निर्देशक अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र इसी साल 9 सितंबर को थियेटर पहुंची थी। कोरोना काल के बाद सूखे पड़ी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अदाकारा आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की ये फिल्म ठंडे झोंके की तरह आई और थियेटर्स पर धमाकेदार कमाई करने में सफल रही। फिल्म ने वर्ल्डवाइड स्तर पर करीब 400 करोड़ रुपये की कमाई की थी। निर्देशक अयान मुखर्जी की इस फिल्म को हिंदी दर्शकों ने हाथोंहाथ लिया और फिल्म हिट साबित हुई। अब हाल ही में इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर जारी किया गया है। जहां फिल्म को एक बार फिर दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। अब इस फिल्म को लेकर एक दिलचस्प जानकारी सामने आई है। जिसे जानने के बाद दीपिका पादुकोण के फैंस की खुशी सांतवे आसमान पर है।

ब्रह्मास्त्र 2 में होगी दीपिका पादुकोण

हाल ही में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र जब ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हुई। तो इस फिल्म के एक सीन में दीपिका पादुकोण की झलक साफ दिखाई पड़ती है। जिसे देख फैंस खुशी के मारे उछलने लगे हैं। इस वीडियो की ये क्लिप अब फैंस शेयर कर ट्विटर की दुनिया में अपनी खुशी बयां कर रहे हैं। अदाकारा दीपिका पादुकोण की झलक को देखने के बाद एक इंटरनेट यूजर ने लिखा, ‘आज मैंने ब्रह्मास्त्र दूसरी बार देखी, मैंने इससे पहले दीपिका पादुकोण को किसी ने नोटिस नहीं किया था। लेकिन इस बार वो साफ-साफ दिखीं। वो दूसरे पार्ट में जरूर होंगी।’ फैंस के ये कमेंट्स आप यहां देख सकते हैं।

थिएटर्स में नहीं दिखाई गई थी दीपिका पादुकोण की झलक

बता दें कि इससे पहले अदाकारा दीपिका पादुकोण की झलक मेकर्स ने फिल्म ब्रह्मास्त्र के पार्ट 1 के 2 डी वर्जन में नहीं दिखाई थी। 2डी वर्जन देखने वाले कई फैंस का दावा था कि उन्होंने अदाकारा दीपिका पादुकोण की झलक नहीं देखी। जबकि, 3डी वर्जन देखने वाले कई सितारे इस बात का दावा कर रहे थे कि उन्होंने साफ-साफ एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की झलक देखी है। इधर, फिल्म के ओटीटी पर पहुंचने से पहले ही मेकर्स अयान मुखर्जी ने साफ कर दिया था कि ओटीटी वर्जन में कुछ और सीन्स जोड़े गए हैं। तो क्या ये वही सीन्स थे। अब फैंस के बीच इसी बात को लेकर उत्सुकता है।