Entertainment

Gauri Khan clicked a photo with Mannat’s new name plate, Trollers trolled Shahrukh’s wife

शाहरुख खान का अंदाज काफी रॉयल है। वो दुनिया के सबसे अमीर एक्टर्स में से एक हैं। शाहरुख काफी लग्जरी जिंदगी जीते हैं, जिसकी गवाही उनका आलीशान घर मन्नत देता है। शाहरुख खान का शानदार बंगला मन्नत हर तरह की सुविधाओं से लैस हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इस घर की कीमत लगभग 200 करोड़ रुपये है। किंग खान का ये घर इन दिनों चर्चा का विषय बन गया है। कुछ महीने पहले ही शाहरुख ने अपने घर की नेम प्लेट को चेंज करवाया था। अब एक बार भी एक्टर ने मन्नत की नेम प्लेट को बदल दिया है। इस नए प्लेट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। इस बीच गौरी खान की एक फोटो सामने आई है, जो कि इंटरनेट वर्ल्ड में छा गई है।

गौरी खान ने मन्नत के बाहर दिए पोज़

दरअसल, शाहरुख की वाइफ गौरी खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो मन्नत की नेम प्लेट के साथ खड़ी नज़र आ रही है। इस फोटो को साझा करते हुए गौरी ने एक नोट भी लिखा है। उन्होंने लिखा, ‘आपके घर का मुख्य द्वार आपके परिवार और दोस्तों का एंट्री पॉइंट होता है। इसलिए नेम प्लेट पॉजिटिव एनर्जी को आकर्षित करता है। मन्नत के नेमप्लेट के लिए क्रिस्टल्स के साथ एक खास तरह का मेटेरियल चुना है जिसमें पॉज़िटिव उर्जा है।’ गौरी की इस तस्वीर पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं जहां कई लोग गौरी खान का इस तस्वीर की वजह से मजाक उड़ा रहे है। वहीं कई लोगों को गौरी का ये अंदाज पसंद आ रहा है।

शाहरुख खान के बंगले की खासियत

मन्नत एक 6 मंजिला सी फेसिंग बंगला है, जिसमें लिविंग रूम, लाइब्रेरी, बेडरूम, प्ले एरिया, प्राइवेट बार, स्विमिंग पूल मौजूद है। अप्रैल के महीने में भी शाहरुख ने अपने नेम प्लेट को चैंज करवाया था, जिसे गौरी खान ने ही डिजाइन किया था। वहीं शाहरुख के वर्क फ्रंट के बारे में बात करें तो वो जल्द ही फिल्म पठन में नजर आएंगे। इस मूवी में उनके साथ दीपिका पादुकोण भी दिखाई देंगी।