Technology

iPhone 14 के सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर ने बचाई बर्फ में फंसे शख्स की जान

Apple ने इस साल लॉन्च हई iPhone 14 Series में यूनिक सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर जोड़ा है। कंपनी ने iOS 16.1 के साथ इस कनेक्टिविटी फीचर को रोल आउट किया है। हालांकि, यह फीचर फिलहाल केवल उत्तरी अमेरिका और कनाडा में रोल आउट किया गया है। जल्द ही इसे फ्रांस, जर्मनी, आयरलैंड और यूके में भी लाया जाएगा। इस सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर के जरिए यूजर्स बिना मोबाइल और Wi-Fi नेटवर्क के भी कम्युनिकेट कर सकेंगे। यह फीचर खास तौर पर किसी इमरजेंसी के समय मदद के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

सेटेलाइट कीमदद से जान बच पायी

iPhone 14 के इसी कमाल के फीचर ने अमेरिका के अलास्का में एक शख्स की जान बचाई है। अलास्का स्टेट ट्रूपर्स को सैटेलाइट के जरिए एक नोटिफिकेशन मिला, जिसमें नॉर्विक (Noorvik) से कोजिबू (Kotzebue) जा रहे शख्स ने बर्फबारी में फंसने के दौरान iPhone 14 के इस फीचर का यूज किया। वह शख्स जहां फंसा था वहां किसी भी तरह की मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं थी। साथ ही, वह एरिया आइसोलेटेड था और काफी ठंडा था। नार्थवेस्ट आर्कटिक ने इसकी वजह से रेस्क्यू कॉर्डिनेटर ने एप्पल इमरजेंसी रिस्पॉन्स सेंटर से मिलकर GPS कोर्डिनेशन की मदद से शख्स को ढूंढ़ लिया।

कैसे काम करता है सैटेलाइट फीचर?

iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro MAX में दिया गया यह फीचर बिना नेटवर्क के भी डिवाइस को सैटेलाइट से संपर्क करने की सहूलियत देता है। इसके लिए एप्पल ने हार्डवेयर के साथ-साथ सॉफ्टवेयर को भी इंटिग्रेट किया है। इस फीचर के जरिए डिवाइस इमरजेंसी कॉलिंग के साथ-साथ SMS की भी सुविधा देता है।

क्रैश डिटेक्शन फीचर ने भी बचायी जान

इस साल लॉन्च हुए iPhone 14 में एप्पल ने सैटेलाइट कनेक्टिविटी के साथ-साथ क्रैश डिटेक्शन फीचर को भी जोड़ा है। कुछ महीने पहले एप्पल आईफोन 14 में मौजूद क्रैश डिटेक्शन फीचर की वजह से अमेरिका के एक शख्स की जान बची थी। Apple iPhone 14 में मौजूद क्रैश डिटेक्शन फीचर डिवाइस के सिम नेटवर्क के साथ-साथ वाई-फाई कॉलिंग और सैटेलाइट कम्युनिकेशन फीचर का भी इस्तेमाल करता है।