National

KGF एक्टर कृष्णा जी राव का हुआ निधन, बैंगलोर में ली आखिरी सांस

केजीएफ में अहम भूमिका अदा करने वाले कन्नड़ एक्टर कृष्णा जी राव (Krishna G Rao) का निधन हो गया है। उन्होंने बुधवार को बैंगलोर में आखिरी सांस ली। कृष्णा जी राव बैंगलोर के सीता सर्कल के पास मौजूद विनायक अस्पताल में भर्ती थे और वहीं उन्होंने दम तोड़ा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कृष्णा जी राव बीते कई दिनों से बीमार चल रहे थे। उनके फेफड़ों में इंफेक्शन हो गया था। बिगड़ती हालत के कारण उन्हें आईसीयू में रखा गया था। कृष्णा जी राव को केजीएफ फिल्म में अंधे व्यक्ति का रोल अदा करने के लिए खूब जाना जाता है। 

केजीएफ प्रोडक्शन हाउस ने ट्विटर पर श्रद्धांजलि अर्पित की

बताया जा रहा है कि कृष्णा जी राव (Krishna G Rao) एक रिश्तेदार के घर जा रहे थे। लेकिन सांस लेने में हुई परेशानी के बाद कृष्णा जी राव को तुरंत ही पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। कृष्णा जी राव के निधन को लेकर केजीएफ प्रोडक्शन हाउस ने ट्विटर पर श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने कृष्णा जी राव की तस्वीर साझा कर लिखा, “होमेबल फिल्म टीम की ओर से कृष्णा जी राव को भावभीनी श्रद्धांजलि। इन्हें केजीएफ फैंस द्वारा टाटा के नाम से जाना जाता है। ओम शांति।”

असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर भी काम किया है

केजीएफ फिल्म में कृष्णा जी राव का वह सीन खूब मशहूर है जहां वह रॉकी भाई और नराची की लड़ाई से पहले नजर आए थे। फिल्म में नराची बूढ़े व्यक्ति को मारने की कोशिश करता है, लेकिन तभी वहां पर रॉकी भाई की एंट्री हो जाती है। बता दें कि कृष्णा जी राव (Krishna G Rao) ने कई फिल्मों में सपोर्टिंग रोल अदा किये हैं। अपने करियर के दौरान कई दशकों तक उन्होंने असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर भी काम किया है। हाल ही में उनकी अपकमिंग फिल्म नानो नायाणप्पा का ट्रेलर लॉन्च हुआ था, जिसमें वह दस सिर वाले किरदार के तौर पर नजर आए थे।