MIUI 14 हुआ लॉन्च, भारत में Xiaomi, Mi और Redmi के इन फोन को मिलेगा सपोर्ट
MIUI 14 Compatible Devices: Xiaomi ने आखिरकार अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi 13, Xiaomi 13 Pro और Xiaomi 13 Lite को लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने Android 13 बेस्ड MIUI 14 को भी पेश किया है और तीनों वेरिएंट में इस लेटेस्ट वर्जन को दिया है। शाओमी की तरफ से दिए जाने वाले MIUI एक कस्टम ऑपरेटिंग सिस्टम इंटरफेस है। इस लेटेस्ट अपडेट की मदद से यूजर्स फाइल को तेजी से शेयर कर सकेंगे। कम इस्तेमाल होने वाले ऐप्स के लिए कस्टमाइज का ऑप्शन मिलेगा। इसके अलावा ऑन डिवाइस टेक्स्ट रिकॉग्नाइजेशन सिस्टम मिलेगा। Xiaomi के मुताबिक, इस कस्टमाइज लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम MIUI 14 को इंस्टॉल करने के लिए करीब 7GB स्पेस की जरूरत होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस लेटेस्ट अपडेट में कंपनी का फोकस प्राइवेसी को बेहतर करना है। इस साल के आखिर में पहले फेज के तहत Xiaomi, Mi और Redmi के फोन में इसका अपडेट दिया जाएगा।
MIUI 14 के फीचर्स
Xiaomi के इस लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम के तहत यूजर्स को रिडिजाइन होम स्क्रीन का ऑप्शन मिलेगा। इसमें यूजर्स को tabular icons, big folders और widgets जैसी खूबियां देखने को मिलेंगी। ऐसे में यूजर्स को एक साफ-सुथरी स्क्रीन मिलेगी। कंपनी ने इसके साथ ही कार्ड स्टाइल डिजाइन को भी पेश किया है।
कम इस्तेमाल होने वाले ऐप्स के लिए भी फीचर
Xiaomi इसके अलावा ऑपरेटिंग सिस्टम को लाइट और बेहतर बनाना चाहती है। ऐसे में यह ओएस मोबाइल के सिस्टम का कम ऑप्टामाइजेशन करेगा। इसके साथ ही कंपनी ने कम इस्तेमाल होने वाले ऐप्स के लिए compresses ऐप्स टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही यूजर्स MIUI 14 में नोटिफिकेशन को बंद कर सकते हैं।
इन स्मार्टफोन को मिलेगा MIUI 14
Xiaomi 12T Pro
Xiaomi 12T
Xiaomi 12 Pro
Xiaomi 12
Xiaomi 12X
Xiaomi 12 Lite
Xiaomi 11T Pro
Xiaomi 11T
Xiaomi Mi 11 Ultra
Xiaomi Mi 11
Xiaomi Mi 11i
Xiaomi 11 Lite NE 5G
Xiaomi Mi 11 Lite 5G
Xiaomi Mi 11 Lite
Xiaomi Redmi Note 11 Pro+ 5G
Xiaomi Redmi Note 10 Pro
Xiaomi Redmi Note 10
Xiaomi Redmi 10 5G