Technology

OnePlus 11 के रेंडर्स ऑनलाइन लीक, लॉन्च से पहले मिली डिजाइन की झलक

OnePlus की अपकमिंग प्लैगशिप सीरीज अगले साल मार्केट में दस्तक देने वाली है। OnePlus 11 सीरीज जनवरी 2023 में लॉन्च हो सकती है। खबरों की मानें, तो सीरीज में पहले OnePlus 11 स्मार्टफोन चीन और भारत में लॉन्च किया जा सकता है, जिसके बाद बाकी स्मार्टफोन को पेश किया जाने वाला है। फोन के फीचर्स पुरानी लीक्स में सामने आ चुके हैं, वहीं अब लेटेस्ट लीक में इस फोन के रेंडर्स सामने आए हैं। रेंडर्स में फोन के डिजाइन की झलक देखने को मिली है l

OnePlus 11 का डिजाइन

Gadgetgang की लेटेस्ट रिपोर्ट में OnLeaks का हवाला देते हुए OnePlus 11 स्मार्टफोन के रेंडर्स शेयर किए गए हैं। इन रेंडर्स के जरिए न केवल स्मार्टफोन का डिजाइन देखा जा सकता है बल्कि यह भी साफ हो चुका है कि यह फोन दो कलर ऑप्शन में दस्तक देगा। इन दो कलर ऑप्शन के नाम Forest Emerald और Volcanic Black होंगे। जैसे कि हमने बताया रिपोर्ट में फोन के रेंडर्स शेयर किए गए हैं। इन रेंडर्स में फोन के डिजाइन की झलक देखने को मिली है। नए फोन का डिजाइन पुराने वर्जन की तुलना में थोड़ा अलग होने वाला है। मौजूदा OnePlus 10 Pro फोन में Hasselblad का लोगो किनारे पर दिया गया था, लेकिन नए फोन में यह लोगो कैमरा मॉड्यूल के बीचो-बीच देखा गया है। इसके अलावा, वनप्लस 10 प्रो फोन में rectangular कैमरा मॉड्यूल मिलता है, जबकि नया कैमरा मॉड्यूल सर्कुलर रिंग में पेश किया जा सकता है। नए फोन के बैक पर मैट फिनिश दी जा सकती है, लेकिन कैमरा मॉड्यूल देखने में काफी ग्लॉसी है। पुराना और नए दोनों ही मॉडल में कैमरा मॉड्यूल ब्लैक कलर में रंगा हुआ है।

OnePlus 11 में मिलेंगे ये फीचर्स!

जैसे कि हमने बताया फोन के फीचर्स पुरानी लीक में सामने आ चुके हैं। लीक की मानें, तो OnePlus 11 फोन Android 13 बेस्ड OxygenOS 13 पर काम करेगा। इसमें 6.7 इंच का 2K LTPO डिस्प्ले मिल सकता है। फोन के डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz तक हो सकता है। इसमें साइड पंच-होल डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 16GB RAM और 256GB स्टोरेज मिल सकती है। इस स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है। फोन में 50MP का SonyIMX890 प्राइमरी सेंसर दिया जा सकता है। इसके अलावा फोन में 48MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और एक मैक्रो सेंसर मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए OnePlus 11 में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। OnePlus में 5,000mAh की बैटरी के साथ 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग फीचर मिलेगा।