Pathaan को करण जौहर ने बताया ‘नफरत पर जीत’ तो कंगना रनौत बोलीं- ‘पॉलिटिक्स से दूर रहो वरना…’
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) स्टारर फिल्म ‘पठान (Pathaan)’ बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही है। शाहरुख खान ने इस फिल्म के जरिए चार साल बाद इंडस्ट्री पर धमाकेदार कमबैक किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो ‘पठान’ ने केवल भारत में ही तीन दिनों में 250 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है। पठान की इस सक्सेस को देख हर कोई हैरान है। एक्ट्रेस कंगना रनौत भी शाहरुख खान की फिल्म को लेकर लगातार ट्वीट कर रही हैं। हाल ही में कंगना ने ‘पठान’ की सक्सेस की तारीफ की थी और बॉलीवुड बायकॉट गैंग को खूब फटकार लगाई थी। अब इसी बीच कंगना ने एक और ट्वीट करते हुए बॉलीवुड को वॉर्निंग दे डाली है।
कंगना (Kangana Ranaut) ने आलिया भट्ट और करण जौहर पर साधा निशाना
शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ की सक्सेस को करण जौहर ने जहां, ‘प्यार की नफरत पर विजय’ बताया था तो वहीं आलिया भट्ट ने कहा था, “प्यार हमेशा जीतता है।” अब आलिया और करण के इस ट्वीट पर कंगना रनौत ने निशाना साधा है। अपने इस ट्वीट में एक्ट्रेस कंगना रनौत ने बॉलीवुड को वॉर्निंग देते हुए कहा, “बॉलीवुड वालों ये नेरेटिव बनाने की कोशिश मत करना कि इस देश में तुम हिंदूओं की नफरत से जूझ रहे हो। अगर मैंने फिर से ये शब्द सुना ‘घृणा पर विजय’ तो तुम लोगों की वही क्लास लगेगी, जो कल लगी थी। अपनी जीत का जश्न मनाओ और अच्छा काम करो। राजनीति से दूर रहो।” हालांकि कंगना के इस ट्वीट पर ना तो अभी तक करण जौहर का कोई रिएक्शन आया है और ना ही आलिया भट्ट का।
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का ट्वीट हुआ वायरल
कंगना रनौत ने इससे पहले ‘पठान’ को लेकर कहा था कि ऐसी फिल्में चलनी चाहिए। एक्ट्रेस कंगना ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रैपअप पार्टी में कहा था, “पठान अच्छा कर रही है और ऐसी फिल्में चलनी चाहिए। मुझे लगता है कि जो हमारे हिंदी सिनेमा वाले पीछे रह गए थे, उसके लिए हर इंसान अपने लेवल पर हिंदी सिनेमा को फिर से वही गौरव दिलाने की कोशिश कर रहा है।”