‘वेलकम 3’ के लिए मेकर्स को आया नया आईडिया, अब दिखेगी नई तिकड़ी, अक्षय कुमार संग होंगे ‘मुन्नाभाई-सर्किट’
अक्षय कुमार (Akshay Kumar Hera Pheri) का ‘हेरा फेरी’ फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म में नजर आना तय हो गया है. कुछ दिन पहले ही इस सस्पेंस से पर्दा उठा है. ऐसे में जनता अब ‘राजू’ के किरदार को फिर बड़े पर्दे पर देखने के लिए काफी उत्साहित है. हेरा फेरी फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म के टाइटल को लेकर चर्चा है कि इसका टाइटल ‘हेरा फेरी 3’ नहीं बल्कि ‘हेरा फेरी 4’ (Hera Pheri 4) होगा. अक्षय कुमार ने परेश रावल (Paresh Rawal) और सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) के साथ फिल्म की शूटिंग शुरू भी कर दी है. लेकिन, अक्षय कुमार के फैंस के लिए एक और गुड न्यूज है. चर्चा है कि अक्षय कुमार की ‘वेलकम’ (Welcome 3) फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म पर भी काम शुरू हो गया हैl
कई सारे सीक्वेल्स पर भी चल रहा काम
कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अक्षय कुमार हेरा फेरी के साथ ही वह वेलकम और आवारा पागल दीवाना के सीक्वल पर भी काम शुरू हो गया है. वेलकम 3 को हिट कराने की भी मेकर्स ने पूरी तैयारी कर ली है. कहा जा रहा है कि वेलकम 3 में एक नई ही तिकड़ी नजर आएगी. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ मुन्नाभाई एमएमबीएस की जोड़ी यानी संजय दत्त और अरशद वारसी दिखाई देंगे. एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ‘वेलकम 3’ में अक्षय कुमार के साथ संजय दत्त और अरशद वारसी दिखाई देने वाले हैं. अरशद और संजय दत्त ने साथ में ‘मुन्नाभाई MBBS’ जैसी ब्लॉकबस्टर दी है. ये जोड़ी धमाल में भी साथ नजर आ चुकी है. फैंस भी लंबे समय से अरशद और संजय दत्त को साथ देखने के इंतजार में हैं. ऐसे में वेलकम 3 में इस जोड़ी को देखने दर्शकों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा.
संजय दत्त और अरशद वारसी दिखाई देंगे
वेलकम 3 बॉलीवुड दर्शकों की सबसे फेवरेट कॉमेडी फिल्म्स में से एक है. कहा जा रहा है कि अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की तिकड़ी के साथ संजय दत्त और अरशद वारसी दिखाई देंगे. ये ऐसी जोड़ी है जो फैंस के बीच काफी लोकप्रिय है. इंडियन सिनेमा में मुन्नाभाई और सर्किट की जोड़ी को आइकॉनिक माना जाता है. पर्दे पर इस जोड़ी को देखकर खूब ठहाके लग चुके हैं. अब देखना ये होगा कि जब हेरा-फेरी स्टार्स के साथ मुन्नाभाई और सर्किट का मिलन होगा तो क्या होता है.