Bollywood

Selfiee के प्रमोशन के लिए अक्षय ने मौनी रॉय से मिलाया हाथ! रिलीज से पहले ‘नागिन’ संग शेयर की सेल्फी

मौनी रॉय सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। मौनी रॉय अक्सर अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर करती रहती है। इसी बीच मौनी रॉय ने बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर अक्षय कुमार संग कुछ फोटोज शेयर की है। मौनी रॉय द्वारा शेयर की गई ये फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। मौनी रॉय ने इन तस्वीरों अक्षय कुमार के फैंस का ध्यान खींच रहा है। इन तस्वीरों को देखे के बाद अक्षय और मौनी दोनों के फैंस काफी खुश दिखाई दे रहे हैं।

मौनी रॉय ने किया अक्षय की फिल्म का प्रमोशन

अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म सेल्फी को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए है। अक्षय कुमार के साथ इस फिल्म बॉलीवुवड एक्टर इमरान हाशमी भी अहम रोल में नजर आने वाले है। ये दोनों एक्टर अपनी इस अपकमिंग फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। इसी कड़ी में अक्षय कुमार मौनी रॉय संग एक सेल्फी में नजर आए। इस सेल्फी को मौनी रॉय ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है। इस तस्वीर में अक्षय कुमार और मौनी रॉय दोनों ब्लैक ड्रेस में दिखाई दे रहे हैं। इन दोनों की इस तस्वीर पर यूजर्स कमेंट्स कर रहे और फैंस खूब प्यार लूटा रहे है।

अक्षय और मौनी की सेल्फी पर यूजर्स ने लिखी ये बात

अक्षय कुमार और मौनी रॉय को साथ देखने के बाद फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। यूजर्स अक्षय कुमार को उनकी अपकमिंग फिल्म सेल्फी के लिए शुभकामनाएं देते हुए दिखाई दे रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि अक्षय कुमार की ये फिल्म 24 फरवरी यानी कल रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में अक्षय कुमार और इमरान हाशमी के साथ-साथ नुसरत भरूचा, डायना पेंटी और मृणाल ठाकुर भी नजर आने वाली है।