Bigg Boss 16: Ex कंटेस्टेंट ने Tina Datta का उड़ाया मजाक, भड़के फेंस बोले- कुछ तो शर्म करो
विशाल बिग बॉस को करीब से देख रहे हैं. वे हमेशा ही शो के कंटेस्टेंट्स को लेकर अपनी बात कहते हैं. अब विशाल ने टीना दत्ता को लेकर कुछ ऐसा कहा , जिसके बाद फेंस ने लगा दी उनकी क्लास
विशाल ने अपने ट्वीट में लिखा- टीना दत्ता ने कहा है कि वो एक ब्रांड हैं. मैं सोच रहा हूं कि क्या वह रूपा अंडरवियर बनियान है. ये सब रियलिटी शो में आए हैं, लेकिन बिहेव फिल्म स्टार्स की तरह करते हैं. रियल रहो, तभी लोग तुम्हें ज़ुडा फॉलो करेंगे. शिव ठाकरे, एमसी स्टैन और अब्दू रोजिक ही असल स्टार लग रहे हैं
ट्रोल हुए विशाल
विशाल का ये ट्वीट देखते ही देखते चर्चा में आ गया और कई ट्रोलर्स ने विशाल को टीना को रूपा अंडरवियर बनियाम बोलने पर ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक ट्रोलर ने लिखा- उसने 25 साल से ज्यादा काम किया और आप कहते हैं कि वो ब्रांड नहीं है. उनसे जेलस ना हो.
टीना दत्ता की बात करें तो वो भी शो में खुलकर सामने नहीं आई हैं. हालांकि, टीना की शालीन संग बॉन्डिंग चर्चा में बनी हुई है. टीना और शालीन की दोस्ती अब टीना और शालीन का रिश्ता कितना सच्चा है और कितना फेक है, ये कहना थोड़ा मुश्किल है.
Heard #TinaDatta saying she is a brand. I wonder if it’s RUPA underwear baniyan🤣
— Vishal Kotian (@Vishalkkotian) November 1, 2022
They come to a reality show and act like stars. Be real n ppl will like u. #ShivThakare #MCStan n #AbduRoziq the only real players in #bb16 @BiggBoss @ColorsTV @endemolshine @justvoot
Woh 5 saal ki umar se kaam kar rahi nalle… Tujhe logo ke kaam aur struggle ki respect hoti toh 40, saal me bhi gumnaam nahi hota 😒😒 Google pe Ti likh Tina Datta ata hai tere pura naam likhne pe bhi kuch khaas nhi mila mujhe to identify who you are
— Salvation (@Salvati00153821) November 1, 2022