Bigg Boss 16: गोरी नागोरी के एलिमिनेशन पर फूटा दर्शकों का गुस्सा, सुंबुल और साजिद खान को लिया आड़े हाथों
Bigg Boss 16: सलमान खान के दमदार और विवादित शो ‘बिग बॉस 16’ इस सप्ताह काफी सुर्खियों में रहा। कुछ देर पहले ‘बिग बॉस 16’ (Bigg boss 16) का एक प्रोमो वीडियो आया था, जिसमें सलमान खान (Salman Khan) ने प्रियंका चाहर चौधरी का नाम लिया था और कहा था कि आज वह घर वापस जा रही हैं। लेकिन इस बीच एक और चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। वह खबर यह है कि प्रियंका चाहर चौधरी नहीं, बल्कि गोरी नागोरी घर से बेघर हुई हैं। गोरी नागोरी के एविक्शन को लेकर सोशल मीडिया पर ट्वीट्स की बाढ़ आ गई है। कई यूजर्स ने तो उनके एविक्शन पर साजिद खान और सुंबुल तौकीर खान को भी आड़े हाथों लिया और मेकर्स को भी जमकर खरी-खोटी सुनाई।
सलमान खान ने घर से बाहर का रास्ता दिखाया
बता दें कि इस सप्ताह बिग बॉस 16 (Bigg boss 16) में नॉमिनेशन प्रक्रिया में गोरी नागोरी को मात्र एक फूल मिला था, जिससे वह घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो गई थीं। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि गोरी नागोरी को सलमान खान ने घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। उनके एविक्शन को लेकर लोग भी अपनी खूब राय रख रहे हैं। एक यूजर ने गोरी नागोरी के एविक्शन पर ट्वीट करते हुए लिखा, “अगर गोरी नागोरी घर से बेघर होती है तो बिग बॉस में केवल सर सर बोलने वाले ही बचेंगे।” वहीं दूसरे यूजर ने सुंबुल तौकीर खान और मेकर्स को आड़े हाथों लेते हुए लिखा, “वाह सुंबुल को फिर से बचा लिया। हद हो गई।”
Strange Sajid survives, all good contestants being eliminated. And he mentioned Gori is going home. I hate that man. Hoping in time to come Priyanka will put him in his place as well
— ADI R (@AdishkaRambaran) November 12, 2022
कुछ फैंस ने कहा शो को पक्षपाती
गोरी नागोरी के ‘बिग बॉस 16’ (Bigg boss 16) से बेघर होने पर रिएक्शन यहीं नहीं थमे। एक यूजर ने साजिद खान पर तंज कसते हुए लिखा, “इस बात से हैरान हूं कि सारे अच्छे कंटेस्टेंट्स को बाहर निकाल दिया गया है। साजिद ने कहा भी था कि गोरी घर जा रही है। मैं इस आदमी से नफरत करता हूं। उस दिन का इंतजार है जब प्रियंका साजिद को उसकी जगह दिखाए।” मरियम नाम की यूजर ने बिग बॉस को पक्षपाती बताते हुए लिखा, “कितना पक्षपाती शो है यार। सुंबुल कुछ नहीं कर रही है और इसके बाद भी वह शो में बनी हुई है।”