Bigg Boss 16 – सलमान खान ने पहली बार साजिद खान को लगाई लताड़, पूछा- ‘ ये सब क्या कर रहे हो?’
‘बिग बॉस 16’ में साजिद खान के आने के बाद घर का मौहाल बिगड़ा हुआ है। शो में सलमान खान पर उनका पक्ष लेने का आरोप भी लगता रहता है। शर्लिन चोपड़ा ने हाल ही में कहा कि जब तक साजिद के साथ सलमान खान का साथ है कोई और उनका कुछ नहीं बिगड़ सकता। ‘बिग बॉस 16’ को एक महीने बीत चुका है। अभी तक साजिद अछि गेम खेल रहे थे। अब पहली बार सलमान, साजिद पर बरसेंगे। सलमान उनसे पूछते हैं कि वह शो में किस वजह से हैं
सलमान ने पूछा सवाल
कलर्स टीवी ने एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है जिसमें सलमान एपिसोड में पूछते हैं कि, ‘साजिद इस घर के अंदर क्या रहे हैं?’ तब साजिद जवाब देते हैं, ‘वक्त आने पे पत्ते दिखाऊंगा।‘ सलमान उनसे कहते हैं, ‘वक्त ना यहां पर नहीं मिलता। आपको निकालने की वजह आप ही दे रहे हो। बात समझ आ रही है कि नहीं?‘
साजिद को बताया दोगला
पिछले हफ्ते गौतम विज को लेकर साजिद के रवैये को लेकर सलमान ने साजिद से सवाल उठाए। सलमान ने आगे कहा, ‘आप दोगले दिख रहे हो, स्टैंड लेते हो और फिर स्टैंड बदल देते हो। ये है डबल स्टैंडर्ड्स।‘
#ShukravaarKaVaar mein kyun padi Sajid ko Salman Khan se fatkaar? 😥
— ColorsTV (@ColorsTV) November 4, 2022
Jaanne ke liye dekhiye #BiggBoss16 Mon-Fri raat 10 baje aur Sat-Sun raat 9.30 baje, sirf #Colors par. Anytime on @justvoot#BB16 #BiggBoss@BeingSalmanKhan@tresemmeindia @chingssecret @myglamm pic.twitter.com/sBKOYwX00Q