Bollywood

Boycott Pathaan Back Again : आखिर क्यों ‘पठान’ के खिलाफ चल रहा है बायकॉट ट्रेंड? सामने आई ये बड़ी वजह

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) को लेकर सोशल मीडिया पर बायकॉट ट्रेंड की शुरूआत हो चुकी है, लेकिन इसके पीछे की वजह बेहद चौकाने वाली है।

ट्विटर पर तेजी से #BoycottPathaan ट्रेंड कर रहा है। बता दें कि फिल्न अगले साल रिलीज होने वाली है।

बॉलीवुड से अपने फैंस के दिलों पर राज करने वाले बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) को लेकर काफी सुर्खियां में हैं। हाल ही में फिल्म का एक एक्शन से भरपुर दमदार टीज़र रिलीज किया गया था, जिसके बाद से SRK के फैंस इस फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने के लिए काफी उत्सुक हो रहे हैं। ये फिल्म अगले साल 25 जनवरी 2023 को देशभर के थिएटर्स में कई भाषा में रिलीज की जाएगी। फिल्म में शाहरुख के अलावा दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) भी नजर आने वाले हैं, लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर एक बार फिर बायकॉट गैंग एक्टिव हो चुकी है।

फिल्म को बायकॉट करने की उठी मांग

ट्विटर पर लगातार #BoycottPathaan ट्रेंड कराया जा रहा है और फिल्म को बायकॉट करने की मांग की जा रही है। बायकॉट करने के पीछ शाहरुख और दीपिका से लेकर फिल्म के VFX और विजुअल्स इफेक्ट्स को लेकर भी खूब ट्रोल किया जा रहा है। बायकॉट करने वाले यूजर्स का कहना है कि ‘खराब सीजीआई और लॉजिक’ है वजह।

वीएफएक्स को लेकर उड़ाया मजाक

इतना ही नहीं यूजर्स टीजर के वीएफएक्स को लेकर मजाक उड़ाते दिख रहे हैं। पिछले दो दिनों से ट्विटर पर #BoycottPathaan ट्रेंड कर रहा है। एक यूजर ने फिल्म का बायकॉट करते हुए लिखा ‘जरा सोचिए अगर सलमान खान (Salman Khan) या अक्षय कुमार (Akshay Kumar) में से किसी ने इस तरह का सीन किया होता तो हर यूट्यूबर फिल्म के खराब सीजीआई और लॉजिक के बारे में बात कर रहा होता’।

पसंद नहीं आ रहे VFX

एक यजूर ने फिल्म के VFX का मजाक उड़ाते हुए लिखा कि ‘खुद की वीएफएक्स कंपनी होने के बाद भी ये हाल है’। वहीं कुछ कहा कहना है कि ‘इससे पहले भी फिल्में बनी हैं, लेकिन अब की फिल्मों में इस तरह के VFX जोड़कर खुद का मजाक क्यों उड़वाना चाहते हैं स्टार्स’।

दीपिका पादुकोण भी बनी बायकॉट की वजह

वहीं एक यूजर ने फिल्म को बायकॉट करने के पीछे दीपिका पादुकोणे को वजह बताते हुए लिखा कि ‘2020 में जवाहरलाल नेशनल यूनिवर्सिटी में हमले के बाद दीपिका स्टूडेंट्स के समर्थन में कैम्पस पहुंची थीं’। इसके अलावा शाहरुख को भी सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। यूजर्स का कहना है कि ‘2015 में उन्होंने असहिष्णुता पर कहा था कि देश में बहुत ज्यादा असहिष्णुता हो गई है’।