Bollywood

टाइगर की इस डिमांड पर करण जौहर बोखलाए ! बंद कर डाली अपनी इतनी नयी फिल्म

टाइगर श्रॅाफ ( tiger shroff ) के हाथ से एक बड़ी फिल्म चली गई है। करण जौहर ( karan johar ) इस मूवी को प्रोड्यूस करने वाले थे।

बॅालीवुड एक्टर टाइगर श्रॅाफ ( tiger shroff ) इन दिनों एक के बाद एक काफी बड़ी फिल्मों में नजर आ रहे हैं। ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2′( student of the year 2 ), ‘बागी 3’ ( baaghi 3 )और ‘वॅार'( war ) जैसी फिल्में करने के बाद से एक्टर की फीस काफी बढ़ती जा रही है। ऐसे में हाल ही खबर आई थी कि वह जल्द ही मशहूर प्रोड्यूसर करण जौहर ( Karan Johar ) के साथ एक नए प्रोजेक्ट ‘स्क्रू ढीला'( screw dheela ) में नजर आएंगे। लेकिन अब एक नई जानकारी सामने आई है।

कोरोना के चलते हुआ प्रोडक्शन को नुक्सान

सूत्रों के मुताबिक टाइगर ने इस फिल्म के लिए 30 करोड़ मांगे हैं, जिसको लेकर करण जोहर सहमत नहीं हैं। इस बारे में टाइगर की टीम को करण ने खुद बताया। उन्होंने कहा कि वह इतनी फीस देने के लिए तैयार नहीं हैं। दरअसल कोरोना के कारण उनके प्रोडक्शन हाउस को बहुत नुकसान हुआ। इस वजह से वह स्टार्स की इतनी फीस अभी नहीं अफॅार्ड कर सकते। लेकिन टाइगर भी अपनी इस शर्त पर अड़े रहे। इस कारण करण अब ‘स्क्रू ढीला’ फिल्म के प्रोजेक्ट को बंद कर रहे हैं।

टाइगर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह ‘गणपत’ और फिर अक्षय कुमार के साथ ‘बड़े मियां छोटे मियां'( chotey miya bade miya ) में नजर आने वाले हैं। ‘गणपत’ में टाइगर के साथ कृति सेनन मेन लीड में दिखाई देंगे। बता दें टाइगर और कृति इससे पहले ‘हीरोपंती 2′( heropanti ) में साथ दिखाई दिए थे।