Bollywood

बैक 2 बैक 4 FLOP देने के बाद अक्षय कुमार ने बदली अपनी दिशा , अब करेंगे ये नया धमाका

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के लिए यह साल 2022 फ्लॉप रहा । उनकी लगातार 4 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपर फ्लॉप फ्लॉप रहीं । हालिया रिलीज राम सेतु (Ram Setu) भी औंधे मुँह गिरी । लगभग 150 करोड़ के इन्वेस्टमेंट में बनी ये फिल्म अभी तक कॉस्ट तक नहीं निकाल पाई। लगातार फ्लॉप हो रही प्रोजेक्ट्स के बीच अक्षय को लेकर एक बड़ी खबर निकल कर आयी है। सूत्रों की माने तो अब वे मराठी फिल्म इंडस्ट्री में अपना हाथ आज़माने जा रहे हैं।

महेश मांजरेकर देंगे अपनी फिल्म में रोल

डायरेक्टर महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar) उन्हें अपनी मराठी फिल्म वीर दौराले सात (Veer Daudale Saat) में छत्रपति शिवाजी महाराज का रोल दे रहें है।पता ये लगा hai कि ये फिल्म 2023 की दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में हिट करेगी । फिल्म का बजट 300 करोड़ प्लस के आस पास बताया जा रहा है। बीती रात इस फिल्म की घोषणा एक बिग इवेंट में की गई।

ग्रैंड इवेंट में चीफ मिनिस्टर मौजूद

बीती रात मुंबई में फिल्म वीर दौराले सात के लिए एक ग्रैंड इवेंट आयोजित किया गया। इस इवेंट में महेश मांजरेकर अपनी न्यू फिल्म की घोषणा की, साथ ही यह भी बताया कि उनकी अपकमिंग फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल प्ले कर रहे हैं। आपको बता दें कि इवेंट में अक्षय खासतौर पर मौजूद थे, जिन्हें देख मीडिया चौंक गई थी। इस मौके पर महेश मांजरेकर-अक्षय कुमार के अलावा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख और संस्थापक राज ठाकरे भी मौजूद थे।