BigBoss

Bigg Boss 16: Sword of nomination hanging on these 4 contestants including Archana Gautam, who will be evicted this week?

बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) काफी मजेदार हो गया है। कुछ दिनों पहले तक बिग बॉस के घर में साजिद खान का राज था। लेकिन अब शिव ठाकरे घर के नए कैप्टन बन गए हैं। हाल ही में घर पर कैप्टेंसी को लेकर एक टास्क हुआ था, जिसे शिव ने जीत लिया। वहीं आज के एपिसोड में घर पर नॉमिनेशन का टास्क हुआ, जिसके बाद कई सदस्य नॉमिनेट हो गए। इस लिस्ट में चर्चित कंटेस्टेंट अर्चना गौतम (Archana Gautam) से लेकर अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) तक का नाम शामिल है।

नॉमिनेट हुए ये सदस्य

आज के एपिसोड में बिग बॉस ने नॉमिनेशन का टास्क करवाया। इसमें शिव ठाकरे और उनकी फेवरेट टीना दत्ता और निमृत कौर को छोड़ सभी घरवालों ने हिस्सा लिया। बिग बॉस ने इस टास्क के बारे में बात करते हुए कहा कि घर में एक किलर घुम रहा है जो कभी भी हमला कर सकता है। इस कार्य में शिव ठाकरे , टीना दत्ता और निमृत कौर को किलर बनाया गया। वहीं सभी असुरक्षित सदस्यों को दो-दो करके किलर के पास आना था और उन्हें किलर को इस बात के लिए मनाना था कि वो उनके साथ वाले सदस्य को नॉमिनेट कर दें। इस टास्क के खत्म होने के बाद अर्चना गौतम, सौंदर्या शर्मा, अंकित गुप्ता और सुंबुल तौकीर खान नॉमिनेट हो गए। वहीं एमसी स्टेन को पहले से ही सलमान खान ने चार हफ्तों के लिए नॉमिनेट कर दिया था।

अर्चना गौतम और टीना दत्ता के बीच हुई लड़ाई

हालिया एपिसोड में अर्चना गौतम और टीना दत्ता के बीच जमकर बवाल हुआ। अर्चना ने पहले से ही ये ठान लिया है कि वो टीना के नाक में दम कर देंगी। इसी वजह से वो बात-बात पर टीना को आड़े हाथों लेती नजर आती हैं। बताते चलें कि हाल ही में गौतम विज को बिग बॉस 16 से आउट कर दिया गया है। जनता से कम वोट मिलने की वजह से उनको इस घर से जाना पड़ा।